जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए… घोषणा पत्र में क्या है

रायपुर| छत्तीसगढ़ में, विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय पार्टियाँ राष्ट्रीय पार्टियों के साथ अपने प्रतिनिधियों को मैदान में ला रही हैं, जिससे राष्ट्रीय पार्टियों को भी चुनौती मिल रही है। इस बार, छत्तीसगढ़ में “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” भी पहली बार चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतार रही है। जिसकी लिस्ट गुरूवार को जारी की गयी है|

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” एक स्थानीय पार्टी है जो छत्तीसगढ़ में पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग लेने जा रही है। इन्होंने अब तक 31 प्रत्याशियों को चुनावी में उतारा है। दूसरी लिस्ट में पांच लोगों के नाम शामिल है। इस तरह अभी तक 36 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें पाली तानाखार से शिवराज सिंह पैकरा, जांजगीर-चांपा से बीना साहू, संजारी बालोद से चंद्रभान साहू, दुर्ग ग्रामीण से कामेश साहू व धरसींवा से अमित बघेल का नाम है। धरसींवा में बीजेपी से अभिनेता अनुज शर्मा प्रत्याशी है वहीं कांग्रेस की छाया वर्मा तो ऐसे में अनुज, छाया वर्मा व अमित बघेल आमने-सामने होंगे। उनको टक्कर देने के लिए तैयार है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 44 मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखा है| घोषणा पत्र में पार्टी ने कहा कि वे धान के समर्थन मूल्य को 3200 रुपये तक बढ़ाएंगे और छत्तीसगढ़ निवासियों को आर्थिक सुरक्षा की पूरी गारंटी देंगे।

 

रीसेंट पोस्ट्स