वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से जब्त किए 33 लाख का मोबाईल, पुछताछ में दस्तावेज नहीं दिखा सका कार चालक

राजनांदगांव । चेकिंग के दौरान एक कार से अलग-अलग कंपनियों के कई मोबाइल जब्त किए गए हैं। इन जब्त मोबाइलों की 33 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। वहीं कार चालक द्वारा वैध दस्तावेज नहीं बताए जाने पर पुलिस ने कार सहित सामान जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक कार चालक कीर्तन साहू निवासी गठुला कार में कई कार्टन में भर कर अलग-अलग कंपनियों के कई मोबाइल छुपा कर परिवहन कर ले जा रहा था। जब स्टेटिक जांच दल सुकुलदैहान और लालबाग पुलिस ने कार की तलाशी ली ती, कार में कई कार्टन दिखाए दिए। कार्टन को खोला गया तो, उसमें कई विभिन्न ब्रांड के मोबाइल थे।

पुलिस ने इसके सम्बन्ध में परिवहन करने के दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन कार चालक दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद अधिक मात्रा में समान ले जाने के संबंध में 4 लाख की कीमती कार सहित 33 लाख 55440 रुपए के 597 नग मोबाइल मोबाइल से भरे सारे कार्टन को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने कुल 37 लाख 55440 लाख रुपए के सामान जब्त किए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स