मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

मुंबई। मुकेश अंबानी, जिन्हें देश के सबसे अमीर उद्योगपति माना जाता है और जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इन धमकियों को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था, जिनमें 20 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, और यदि यह राशि नहीं दी गई तो जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रबंधक ने इस विषय में मुंबई की गामदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 27 अक्टूबर को भेजे गए इस दो लाइन के इस ई-मेल में

लिखा गया है कि अगर आप 20 करोड़ रुपए नहीं देते हैं, तो हम आपको मार देंगे। हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर हैं। सुरक्षा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 387 (मौत का खतरा दिखाने और जबरदस्ती पैसे वसूलने का आरोप) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की है और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।

मुकेश अंबानी को पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिसमें वसूली और जान से मारने की बातें थीं। इसी साल, फरवरी महीने में, नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने मुकेश अंबानी के घर “एंटीलिया” को ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद, पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा को बढ़ा दिया था। इससे पहले भी मुकेश अंबानी को इस प्रकार की धमकियां मिलती रही हैं।

रीसेंट पोस्ट्स