माओवादियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, प्रेस नोट जारी कर दी चेतावनी

बस्तर| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में चुनाव के एक हफ्ते पहले, माओवादियों ने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं और चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी करते हुए आबकारी मंत्री लखमा और भाजपा के उम्मीदवार स्वयं मुक्का को आदिवासियों का हत्यारा कहा हैं।

महिला माओवादी नेता ने प्रेस नोट में यह दावा किया है कि जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई का वादा करने वाली कांग्रेस ने सत्तासीन होने के बाद झूठे मुकदमो में फंसा कर निर्दोष आदिवासियों को जेल भेजा है| जेलों में बंद 125 निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों को सबूतों के अभाव में न्यायालय ने दोष मुक्त कर रिहा किया है। कवासी लखमा पर भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मंत्री बनने के बाद सरकारी कार्यों में कमीशन लेकर करोड़ों रुपयों की कमाई की है।

छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार और मंत्री लखमा पिछले विधानसभा में किये गए वायदों को निभाने के बजाए मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। माओवादी नेत्री ने मंत्री कवासी लखमा के अलावा भाजपा प्रत्याशी स्वयं मुक्का पर जुडूम के दौरान आदिवासियों की हत्या, गांवों में आगजनी, घरों में लूटपाट, और निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का आरोप है।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स