किसान कांग्रेस के दुर्ग जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, जानिए वजह…
भिलाई| छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती आरंभ हो गई है, और प्रदेश में मतदान दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।
चुनाव के निकट आने पर, पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी तेजी से शुरू हो जाता है। इसी बीच, भिलाई में कांग्रेस को बड़ा झटका पहुंचा है, क्योंकि किसान कांग्रेस के दुर्ग जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
राजेश चौधरी ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी आपत्ति व्यक्त की है और वैशालीनगर सीट पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वास्तव में, वैशाली नगर से कांग्रेस नेता राजेश चौधरी ने चुनाव प्रतिस्पर्धी बनने के लिए टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने मुकेश चंद्राकर को वहां से प्रत्याशी चुना है, जिसके बाद राजेश चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।