लॉकडाउन: बच्चों के खिलाफ उत्पीडऩ व हिंसा में इजाफा

0

नई दिल्ली। देशभर में लागू 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बच्चों के खिलाफ उत्पीडऩ व हिंसा के मामलों में इजाफा हुआ है। बीते 11 दिनों में चाइल्डलाइन इंडिया हेल्पलाइन पर 92 हजार शिकायतें मिली हैं, जो दिखाता है कि इस अवधि में न सिर्फ महिलाओं, बल्कि बच्चों के खिलाफ भी अत्याचार बढ़ा है।

चाइल्डलाइन इंडिया की उपनिदेशक हरलीन वालिया ने बताया, 24 से 31 मार्च के बीच ‘चाइल्डलाइन 1098 हेल्पलाइन को पूरे देश से 3.07 लाख शिकायतें मिलीं, इनमें से 30 फीसदी बच्चों के खिलाफ उत्पीडऩ व हिंसा को लेकर दर्ज कराई गईं। ऐसी करीब 92,105 कॉल हेल्पलाइन पर आईं। वालिया के मुताबिक, लॉकडाउन की घोषणा के बाद ऐसी कॉल में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वालिया ने कहा, ये आंकड़े जिलों की बाल संरक्षण इकाइयों के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान साझा किए गए। लॉकडाउन के बाद अन्य जो शिकायतें आईं, उनमें 11 फीसदी शारीरिक स्वास्थ्य, आठ फीसदी बाल श्रम, आठ फीसदी बच्चों के भाग जाने व पांच फीसदी बच्चों के बेघर होने से जुड़ी थीं।

महिला आयोग को मिली 257 से ज्यादा शिकायतें

हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा बताया था कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा को लेकर आयोग को 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 257 शिकायतें मिलीं। इनमें से 69 शिकायतें ई-मेल के जरिये प्राप्त हुईं। शर्मा के मुताबिक, घरेलू हिंसा के मामलों इससे ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाएं इसकी शिकायत करने से डरती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स