थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर, महिला आरक्षक से मारपीट, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज

दुर्ग। पदमनाभपुर थाना अंतर्गत एक महिला आरक्षक से थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर आरोपी के घर वालों द्वारा मारपीट की गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

जानकारी के अनुसार थाना खुर्सीपार भिलाई में महिला आरक्षक के पद पर कार्यरत आकांक्षा बरूआ उम्र 20 साल पिता स्व. प्रकाश बरूआ निवासी न्यू पुलिस लाईन दुर्ग निवासी ने दिनांक 05/10/2023 को पुष्पेन्द्र पटेल के विरूद्ध थाना पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 307/2023 धारा 376,376(2)(N), 506 भादवि का रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उक्त मामले के संबंध में दिनांक 31/10/2023 को करीबन 02:30 बजे घटना स्थल न्यू पुलिस लाईन क्वाटर सी/94 में घटना स्थल का पटवारी नक्शा बनाने गई थी। तभी वहां पुष्पेन्द्र पटेल की बहन ओमिषा पटेल, रेणुका पटेल, छोटी पटेल तीनो द्वारा महिला आरक्षक से यह कहते हुए मारपीट की गई की तूने मेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट क्यों दर्ज करवाई।

रीसेंट पोस्ट्स