आज तय हो जाएंगे जिले की 6 विधानसभा के प्रत्याशी, होगा धुआंधार जनसंपर्क, कल से मतदान होने तक होगी उठापटक तेज
दुर्ग(चिन्तक)। 2 नवंबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे के बाद जिले की 6 विधानसभा की सीटों में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। इन सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर पहले से साफ हो चुकी है। निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान आज हो जाएगा।
यहां गौरव तालाब है कि जिले की 6 विधानसभा दुर्ग शहर दुर्ग ग्रामीण पाटन भिलाई वैशाली नगर और अहिवार से कांग्रेस व भाजपा के साथ अन्य लोगों ने भी नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन दाखिले की तिथि तक जिले की 6 विधानसभा की सीटों में कुल 115 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 नामांकन निरस्त कर दिए गए। इस तरह 103 प्रत्याशी शेष रहे गए हैं। नाम वापसी का समय 2 नवंबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। इसके बाद चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा और जिले की सभी 6 विधानसभा की सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि जिले की सभी 6 विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। किसी भी सीट पर त्रिकोणीय या चतुर कोनी मुकाबले की संभावना नहीं है। कुछ सीटों पर ऐसे लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया है जो लंबे समय से टिकट के दावेदार है थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। उनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न है यदि वे मैदान में उतरते हैं तो अपनी ताकत की बल पर संबंधित पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिले की सभी विधानसभा की सीटों पर निर्दलीय लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो पिछले कई चुनाव में लगातार प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतर रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने समाज में गहरा दखल रखते हैं और अधिक से अधिक मत हासिल करने की ताकत रखते हैं। ऐसे प्रत्याशियों से कांग्रेस व भाजपा दोनों प्रमुख डॉल के प्रत्याशियों को नुकसान हो सकता है।
निर्दलीय प्रत्याशी लगभग सभी चुनाव में राजनीतिक समीकरण को बिगड़ने का काम करते रहे हैं। कभी भी किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव जीतने का अवसर नहीं मिला है। इसलिए आज से ऐसे लोगों को समझने का काम 2 दिन से चल रहा है। इसका असर आज शाम के बाद दिखाई पड़ने लगेगी। इसके बाद धुआंधार जनसंपर्क के साथ राजनीतिक उठापटक का दौड़ तेज हो जाएगा।