कांग्रेस प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग से नोटिस, पढ़ें क्या है पूरा मामला…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के आगामी होने के संदर्भ में, उम्मीदवारों द्वारा जनता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों के आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस भी दिया जा रहा है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की बेलतरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय केशरवानी को समाचार पत्रों में मीडिया बायस मामले में नोटिस जारी किया गया है। यह जरूरी है कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हों, और इसके लिए जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण सुनिश्चित कर रहे हैं कि आचार संहिता का पालन हो, और जब आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो वह उचित कार्रवाई कर रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के अनुसार, बिलासपुर के न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग सेल द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों पर नजर रखी जा रही है, जिससे निर्वाचन के दौरान मतदाता को किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी प्रेषित न की जा सके। समाचार पत्र में पेड न्यूज के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस के प्रत्याशी को नोटिस जारी की है। साथ ही इस प्रकरण में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज मानते हुए इसे विज्ञापन श्रेणी के अंतर्गत प्रत्याशी के निर्वाचन खर्चों में शामिल किया गया है।