नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 2 वाहन फूंके, मतदान को प्रभावित करने लगातार दे रहे घटनाओं को अंजाम

सुकमा। चुनाव के आसपास आते ही, बस्तर में नक्सलियों की गतिविधि और विरोध तेजी से बढ़ रहे हैं। 7 नवम्बर को कोंटा विधानसभा में पहले चरण का मतदान होने वाला है, जो कि सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका है| हालांकि, चुनावों से पहले, विभिन्न हिंसा की घटनाओं के माध्यम से, नक्सलियों द्वारा कुछ जगहों पर धमकियाँ जारी की जा रही हैं और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। उसी दौरान, गुरुवार रात को, नक्सलियों ने कोंटा से ग्रामीणों को ले जाने वाले 2 टाटा मैजिक वाहनों को आग लगा दी।

यह महत्वपूर्ण है कि बस्तर में 12 विधानसभा सीटों में से कोंटा विधानसभा सबसे अधिक नक्सल प्रभावित है। नक्सली संगठन चुनाव को बहिष्कार करने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रयासरत हैं। अब देखना होगा कि 7 नवम्बर को मतदान को कितनी सुखद तरीके से आयोग संचालित कर सकता है।

रीसेंट पोस्ट्स