हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पति को बेल दीजिए….बच्चा पैदा करना मेरा मौलिक अधिकार

शेयर करें

जबलपुर| मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में एक अजीब और अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने संतान प्राप्ति के लिए अपने पति की जमानत की मांग की है। हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने महिला के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पांच चिकित्सकों की टीम तैयार करने का आदेश दिया है।

महिला के पति एक आपराधिक मामले में जेल में है, और महिला उनकी जमानत की मांग कर रही है। साथ ही, महिला ने राजस्थान हाईकोर्ट के एक आदेश को भी साझा किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि संतान पैदा करना उसका मौलिक अधिकार है। महिला ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, और जस्टिस विवेक अग्रवाल ने महिला की जांच के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय के डीन से पांच चिकित्सकों की टीम गठित करने का आदेश दिया है। इस टीम में तीन महिला विशेषज्ञ चिकित्सक, एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, और एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट शामिल होंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी, और मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page