सोशल मीडिया में नक्सल क्षेत्रों में तैनात मतदान कर्मियों का छलका दर्द, जानिए…..जीतने वाले प्रत्याशियों से क्या कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में, जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं प्रशासन भी इसके लिए जुटा हुआ हैं। इस दौरान, नक्सल इलाकों में तैनात मतदान कर्मियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों से उनके परिवार के साथ न्याय करने की बात की है, अगर उनके साथ कुछ अनहोनी होती है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में मतदान कर्मियों को मतपेटी और सुरक्षा बल के जवानों के साथ उनके आधार वाले इलाके में प्रवेश न करने की चेतावनी के बाद मतदान कर्मियों ने न सिर्फ नक्सलियों को पर्चे का जवाब दिया है, बल्कि राजनैतिक दलों के उन तमाम प्रत्याशियों से भी मार्मिक अपील करते हुए फेसबुक और सोशल मीडिया पर लिखा है कि वे कहते हैं कि वे कल मतदान के लिए जा रहे हैं और पूरा कर्तव्य निभाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने लिखा – कल जाना है और जाएंगे, हमारे लिए फरमान भी किया गया है कि आप EVM मशीन और पुलिस कर्मियों के साथ न आवें, क्या ये संभव है? हम मजबूर है हम प्रसासन के आगे नतमस्तक हैं, हम कुछ नहीं कर सकते, निवेदन है जीते हुए प्रत्यासी से की अगर हमें कुछ हो जाता है तो हमारे परिवार के साथ पूरा पूरा न्याय किया जाए| उनको पूरा पैसा दिलवाएं और उन्हें अनुकम्पा भी दिलाएं| हम कल जा रहे हैं, अपना कर्तव्य पूरा करने आप लोगों के लिए|

रीसेंट पोस्ट्स