PM मोदी की सभा कल 4 नवबंर को, आसपास के सभी रास्तों को पुलिस ने किया बंद, आम लोगों की परेशानियां बढ़ी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुर्ग पहुंच रहे हैं। इससे पहले दुर्ग पुलिस ने उन तमाम रास्तों को ब्लॉक कर दिया है जहां से पीएम मोदी गुजरने वाले हैं। यहां तक की पीएम मोदी की सभा वाली जगह के आसपास के सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है। इसके कारण आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। काम पर जाने वालों से लेकर अन्य जरूरी काम के लिए जाने वाले लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर में जाएं तो कैसे जाएं। हालात ऐसें बन गए हैं कि लोग अपने घर जाने के लिए तरस रहे हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 नवंबर को बस्तर संभाग का दौरा किया था। वहीं अब 4 नवंबर को दुर्ग शहर में आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में है। 4 नवंबर को सभा होनी है और यहां दुर्ग पुलिस ने 2 नवंबर से ही रास्तों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। 3 नवंबर यानी शुक्रवार को हालात ऐसे हो गए हैं कि भिलाई में जयंती स्टेडियम के पास बने हैलीपेड से लेकिर दुर्ग शहर के रविशंकर स्टेडियम तक जगह जगह सड़क ब्लॉक कर दिया गया है।

एक दिन पहले दुर्ग पुलिस के यातायात विभाग द्वारा पीएम मोदी के आगमन को लेकर एक रूट चार्ट जारी किया था। रूट चार्ट के साथ दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट रूप से चेता दिया कि हैलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सड़क के आसपास एक ठेला भी नहीं दिखना चाहिए। यानी पीएम मोदी की अगुवाई केवल सुरक्षा बलों के हाथ होगी। आम आदमी उनकी एक झलक भी नहीं देख सकता। वहीं पीएम मोदी के आगमन से पहले जिन रास्तों को ब्लॉक किया गया है वे सभी आम रास्ते हैं जिसका रोज लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। रास्ते ब्लॉक होने से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई।

पीएम मोदी के दौरे के पहले रास्तों को ब्लॉक करने के साथ पुलिस व सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। आम लोगों को परेशानियों से बचना है कि टाउनशिप में सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर जाने से बचें। इसके साथ ही जयंती स्टेडियम के पास बने हैलीपैड से सेंट्रल एवेन्यू, ग्लोब चौक, सेक्टर-9, तालपुरी चौक, टगड़ा बांध फ्लाईओवर, जेल तिराहा, रविशंकर स्टेडियम, मालवीय नगर चौक से पटेल चौक आदि रास्तों पर जाने से बचे। दुर्ग शहर में जाने वाले लोग भी मालवीय नगर चौक के आगे नहीं जा पा रहे हैं यहां भी बांस से बेरीकेडिंग कर दी गई है।

रीसेंट पोस्ट्स