मजबूती के साथ खुले बाजार
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ निफ्टी 9000 के पार निकला है। इस हफ्ते निफ्टी 10 फीसदी से ज्यादा दौड़ा है। निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है। प्राइवेंट बैंकों ने आज बाजार में जोश भरा है। पेपर शेयर निवेशकों की जमकर कमाई करा रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है। बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 3.63 फीसदी की बढ़त के साथ 19,634.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 810 अंक की मजबूती के साथ 30,705 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 240 अंक की बढ़त के साथ 8990 के आसपास कारोबार कर रहा है।