ग्रामीण विकास और रोजगार की मिसाल कायम करने वाली भरोसे की सरकार फिर से वापस आयेगी : प्रियंका गांधी
धमतरी। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धमतरी जिले के कुरूद पहुंची. जहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मंच उपस्थित जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की मौजूदगी में उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला है। ग्रामीण विकास और रोजगार की मिसाल कायम करने वाली भरोसे की सरकार फिर से वापस आ रही है।
कुरुद में प्रियंका ने संबोधन की शुरुआत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादों को दोहराया. प्रियंका ने कहा कि मैं जब भी छत्तीसगढ़ आती हूं मुझे बड़ी ख़ुशी होती है कि, मेरी बहनें आती है और मुझे सुनती है और तो यहां दो महिला उम्मीदवार भी है.
कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को आगे किया है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान की खेती के लिए आपको मिल रहा है उतना देश में कही नहीं मिल रहा,
उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद आपने सुना होगा पीएम मोदी जब यहां आते है वो कहते है वही इसके लिए पैसे भेज रहे है धान की खरीद के लिए, लेकिन ऐसा नहीं है उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार 1200 रूपये में धान खऱीदा जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसान से पूछो तो वो बताएगा की 1200 से 1400 में मिल रहा है। धमतरी की तीनों विधानसभा सीटों में धमतरी से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार साहू, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से तारणी नीलम चन्द्राकर और सिहावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम चुनाव लड़ेंगी कुरुद में जनसभा के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुरुद में प्रियंका गांधी ने महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, वनोपज की खरीदी, प्रदेश में महिलाओं की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का रुख जनता के सामने स्पष्ट किया. प्रियंका ने लोगो से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपकी वोट कीमती है, इसके जरिए ही आपका भविष्य बनता है. जो आपके लिए काम करती है उस पार्टी को ही वोट दें.