त्योहारी सीजन में बैंकों व एटीएम में नोटों की कमी न हो, निर्देश जारी
रायपुर (चिन्तक)। त्योहारी सीजन में लोगों को बैंकों या एटीएम से जितनी डिमांड हो उतनी सप्लाई होनी चाहिए। दिवाली की खरीदारी के दौरान रायपुर में दूसरे तहसीलों और जिलों से भी लोग आते हैं। इस वजह से किसी के साथ कोई घटना न हो उसका भी ख्याल रखा जाएगा।
जिला पंचायत की सीईओ ने सभी बैंक अफसरों की बैठक लेकर कहा कि शहर में अभी जितने भी एटीएम हैं उनमें पर्याप्त संख्या में कैश रखें। इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में एटीएम खराब नहीं होना चाहिए। खासतौर पर बाजारों में लगे एटीएम बेहतर तरीके से काम करने चाहिए। इससे जिन लोगों को बाजारों में खरीदारी के दौरान कैश कम पड़े तो वो एटीएम से निकाल सकेंगे।
सीईओ अबिनाश मिश्रा ने बैंक अफसरों से कहा कि सभी बैंकों में पर्याप्त नगदी नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर त्योहार के समय इस तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। त्योहार के दौरान बैंकों में उठाईगिरी की घटना के साथ ही ठगी करने वाले भी घूमते हैं। वे लोगों से बड़ी रकम ठग लेते हैं। ऐसे संदिग्धों की पहचान कर तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया जाए। बैंकों में सुरक्षा बढ़ाई जाए। किसी भी बैंक में सीसीटीवी कैमरे खराब नहीं होने चाहिए। ताकि कोई घटना होने पर आरोपियों की पहचान हो सके।