चुनाव निपटने के बाद भी 150 कर्मी रहे दफ्तर से नदारद, अपर आयुक्त ने दिया नोटिस थमाने का निर्देश

भिलाई। विधानसभा चुनाव ड्यूटी पूरी होने के बाद सोमवार को सरकारी दफ्तरों व निगम में ड्यूटी का पहला दिन रहा। चुनाव खत्म होने के तीन दिन बाद भी कर्मचारियों की खुमारी नहीं उतरी और समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे। भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने सोमवार को कार्यालयीन समय पर सभी सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 150 अधिकारी व कर्मचारी कार्यस्थल से नदारद रहे। अप आयुक्त ने सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

आयुक्त रोहित व्यास ने चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य पर मुस्तैद रह कर जनहित के कार्यो को गति प्रदान करे, इस उददेश्य को लेकर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी को निगम मुख्य कार्यालय सुपेला के सभी विभागों का अवलोकन कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यालयीन समय 10 बजे उपस्थिति की जांच की।

जांच के दौरान अलग अलग विभागों के विभाग प्रमुख सहित 150 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अपर आयुक्त द्विवेदी ने डाटा सेंटर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का निष्ठा ऐप से जांच कर देर से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। सूची तैयार होने के बाद सभी को नोटिस दिये जाने का निर्देश दिये है।