17 से 24 राउंड में होगी मतगणना, 500 अधिकारी-कर्मचारी जुटेंगे, पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव हो चुके है। अब बस परिणाम का इंतजार है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान पूर्ण किया जा चुका है। जिसका परिणाम आगामी 3 दिसंबर को जानने को मिलेगा। मतगणना स्थल कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज को बनाया गया है। यहीं पर ईवीएम मशीन भी सुरक्षित है। इस मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है।
बता दें, विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम दिसंबर माह की 3 तारीख को आने है। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए 500 अधिकारी-कर्मचारी जुटेंगे। जो मतगणना से जुड़ें कार्य करेंगे। साथ ही साथ कलेक्टर ने बताया कि मतगणना का परिणाम 17 से 24 राउंड में होगा। जिसका अपडेट लगातार जारी किया जाएगा। अंतिम राउंड में परिणाम क्लीयर हो जाएगा।
बिलासपुर जिले के अंतर्गत 6 सीट है। जिसमें बिलासपुर सबसे महत्वपूर्ण सीट है। वहीं इसके अलावा बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, कोटा व बेलतरा सीट है। मतगणना के लिए विधानसभा वार ही व्यवस्था की जा रही है। जिसमें विधान सभा के मुताबिक अलग-अलग ही मतगणना होगी। इस चुनाव में 6 सीट से 108 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला सामने आएगा।
विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें विधानसभा में हुए मतदान की गणना अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।
मतगणना स्थल यानी की स्ट्रांग रूम की बहुत अच्छे से सुरक्षा की जा रही है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा बीएसएफ के जवान कर रहे है। वहीं मतगणना के दिन भी खास व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा उस दिन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाएगी।