गुंडागर्दी मामले में पार्षद व उसका बेटा गिरफ्तार, सुसाइड की कोशिश के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

दुर्ग(चिन्तक)। भिलाई के दबंग पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी आखिरकार पुलिस ने कर ली. पार्षद और उसके बेटे पर आरोप था कि उसने सेक्टर 10 में रहने वाले सतपाल सिंह की पिटाई कर दी थी. पिटाई से नाराज होकर सतपाल सिंह बिजली के टावर पर चढ़ गए. टावर पर चढ़े सतपाल सिंह को किसी तरह से पुलिस ने मनाकर नीचे उतारा. ।

सतपाल सिंह का आरोप था कि पार्षद की दबंगई के चलते थाने के भीतर भी उनको पार्षद ने अपमानित किया, पुलिस की मौजूदगी में उसपर धौंस दिखाई गई. पुलिस से भी जब न्याय नहीं मिला तब वो बिजली के टावर पर न्याय मांगने के लिए चढ़ गए. विधानसभा चुनाव के बाद सेक्टर 10 में रहने वाले सतपाल सिंह का विवाद स्थानीय पार्षद से हुआ था. दोनों के बीच विवाद बढऩे पर पार्षद और उसके बेटे ने मिलकर सतपाल की पिटाई कर दी.

नाराज सतपाल रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचे जहां पुलिस ने उल्टे पीडि़त पर ही मामला दर्ज कर लिया. इस बात से नाराज होकर सतपाल सिंह टावर पर चढ़ गए. पुलिस और सांसद के समझाने और दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद वो नीचे उतरे. पुलिस ने बाद में पिटाई करने और गुंडा गर्दी करने वाले पार्षद और उसके बेटे पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी से सतपाल सिंह का गुस्सा शांत हुआ.

रीसेंट पोस्ट्स