24 विधायकों की सरकारी सुविधाएं बंद: आलीशान बंगलों से भी करना पड़ेगा टाटा-बाय-बाय, जा​नें वजह…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीन दिसंबर को मतगणना होनी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतों की गणना के लिए औसतन 14 टेबल लगेंगी। मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर गणना चक्र तय होंगे। डाक मत पत्रों की गिनती के लिए अलग टेबल होगी। वहीं एक दिसंबर से 24 विधायकों को सरकारी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी।टिकट नहीं मिलने वाले विधायकों के लिए सरकारी सुविधाएं बंद होंगी।

बताया जा रहा है कि चुनाव नहीं लड़ने वाले विधायकों को विधानसभा सचिवालय ने नो-ड्यूज कराने की सूचना दे दी है। इसमें बताया गया है कि एक दिसंबर से उन्हें सरकारी बंगला और आवास भत्ता की पात्रता नहीं होगी क्योंकि वह अब पूर्व विधायक हो चुके हैं। इस वजह से उन्हें 1 दिसंबर को आलीशान सरकारी बंगला खाली करना होगा। चुनाव नियमानुसार नई विधानसभा गठित होने से पहले पूर्व विधायकों को बंगला खाली करना पड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के 22 विधायक और बीजेपी के 2 विधायकों को सुविधा नहीं मिलेंगी। वहीं नए विधानसभा के गठन से पहले आवास खाली करने होंगे। आपको बता दें कि इन 24 विधायकों को सरकारी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी।

कांग्रेस के इन विधायकों को नहीं मिलेगी सुविधा

विधायक विधानसभा
किस्मतलाल नंद सरायपाली
शकुंतला साहू कसडोल
लक्ष्मी ध्रुव सिहावा
प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर
ममता चंद्राकर पंडरिया
भुवनेश्वर बघेल डोंगरगढ़
गुरुदयाल बंजारे नवागढ़
बृहस्पति सिंह रामानुजगंज
छन्नी साहू खुज्जी
रेखचंद्र जैन जगदलपुर
चक्रधर सिदार लैलूंगा
विनोद चंद्राकर महासमुंद
चिंतामणि महाराज सामरी
शिशुपाल शोरी कांकेर
अनीता शर्मा धरसींवा
राजमन बेंजाम चित्रकोट
अनूप नाग अंतागढ़
देवती कर्मा दंतेवाड़ा
सत्यनारायण शर्मा रायपुर ग्रामीण
चंद्रदेव राय बिलाईगढ़
मोहित केरकेट्टा पाली तनाखार
विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़

बीजेपी के इन विधायक को नहीं मिलेगा आवास किराया

विधायक विधानसभा
डमरूधर पुजारी बिंद्रानवागढ़
रजनीश सिंह बेलतरा

रीसेंट पोस्ट्स