दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता: 13 मामलों में 10 आरोपियों समेत 65 लाख रुपए के गहने बरामद, देखे Video…
दुर्ग। दुर्ग में सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 13 चोरी के मामलों में 10 आरोपियों समेत लगभग 65 लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो चोर गिरोह के सात आरोपी और तीन खरीददारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग द्वारा शुक्रवार को मामले का खुलासा किया।
जिले में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए एसपी ने सभी थानों को विशेष निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने ऐसे चोरों पर नजर रखना शुरू किया। जहां जहां चोरी की शिकायतें मिली वहां आासपास सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फूटेज मिले। फुटेज के आधार पर जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज, ढ़ाबा मे संदिग्धों के फूटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी की जा रही थी। इस बीच पल्सर एनएस मोटर सायकल में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दिये थे।
जल्द ही पुलिस को सफलता भी मिली। विशेष सूत्रों से पता चला कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के पल्सर एनएस मोटर सायकल में आये हुये है जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिये किसी से बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान, मोह. सयान, फरहान खान नाम के लड़कों को पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने अपने अलग-अलग साथियों जैसे सकलेन खान, मोह. सयान,अ फरहान खान एवं तौकीर हमजा उर्फ ताहा साथ मिलकर कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में चोरी की बात मानी। सोने चांदी के जेवरातों को तकियापारा निवासी शेख नीसाद अली के माध्यम से सोने-चांदी के जेवरात को काजल मण्डल निवासी आदित्य नगर दुर्ग को बेचना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से डॉलर, डीएसएलआर कैमेरा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर एनएस बरामद कर जप्त किया गया।
इस बीच पुलिस को एक और गिरोह का पता चला। शातिर नकवजन विशाल सिंह उर्फ मर्चा निवासी केम्प 01 छावनी अपने साथी के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास रह रहा है, लोगो से घड़ी कैमेरा वगैरह बेचने की बातचीत करने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास विशाल सिंह को उसके साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ पकड़ा गया। इन दोनों ने मोहन नगर के हरिनगर, सिंधिया नगर व साकेत कालोनी तथा छावनी क्षेत्र दुर्गापारा में चोरी की बात मानी जोन 01 खुर्सीपार निवासी महिला रीता चौधरी के पास जेवर बेचना बताया। इसके बाद पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे में मिला यह सामान
- सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 934 ग्राम कीमती 58,84,200 रूपये
- चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 2.716 ग्राम कीमती 1,98,268 रूपय
- 1 एलईडी टी.वी.
- 2 लैपटॉप
- 2 नग डिजीटल डीएसएलआर कैमेरा
- 1 मोटर पम्प
- 5 नग डिजीटल स्मार्ट वॉच व अन्य घड़िया
- घटना में प्रयुक्त 01 एनएस पल्सर बाईक व 01 नग जूपिटर स्कूटी वाहन