भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली रवाना, सीएम के नाम का ऐलान कभी भी

रायपुर। बीजेपी ने आज राजधानी दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है। राज्यों के प्रभारियों की बैठक होगी। इस बैठक में सीएम फेस को लेकर चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये बैठक बुलाई है। वहीं, छत्तीसगढ़ विधायकों से मुलाकात कर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मानसुख मांडविया और सह प्रभारी नितिन नबीन दिल्ली लौटे चुके हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है, कि वे इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में पार्टी ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा ने 2018 की हार से सीख लेते हुए मुख्यमंत्री चेहरे का एलान नहीं किया था। मोदी के चेहरे को आगे रखकर मैदान में उतरे। केंद्र की योजनाओं को जमकर भुनाया गया। अब चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक ही बड़ा सवाल है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता कौन संभालेगा। सीएम की कुर्सी पर रमन सिंह का दावा खारिज तो नहीं किया जा सकता, लेकिन ये उतना मजबूत भी नहीं नजर आ रहा। क्योंकि रमन सिंह उतने एक्टिव नजर नहीं आए, जितना उन्हें होना चाहिए। रमन सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, सांसद विजय बघेल, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम भी सीएम रेस में हैं।

रीसेंट पोस्ट्स