भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्‍यों के त्‍याग पत्र को लेकर अधिसूचना जारी

शेयर करें

रायपुर। विधानसभा चुनाव में बहुमत खोने के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। 3 दिसंबर को मतगणना के परिणाम जारी होने के बाद ही बघेल ने राजभवन जाकर राज्‍यपाल को अपना और अपनी कैबिनेट के सभी सदस्‍यों का त्‍यागपत्र सौंप दिया था। राज्‍यपाल ने इस्‍तीफा मंजूर करते हुए बघेल को नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।

भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्‍यों के त्‍याग पत्र के संबंध में दो अधिसूचना जारी की गई है। पहली अधिसूचना राजभवन की तरफ से राजभवन के सचिव के हस्‍ताक्षर से जारी किया गया है। दूसरी अधिसूचना सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) की तरफ से मुख्‍य सचिव के हस्‍ताक्षर से जारी किया गया है।

You cannot copy content of this page