पूर्व CM डॉ रमन सिंह की अफसरों को साफ़ चेतावनी! सरकार गठन से पहले न करें ये काम, आप भी पढ़े Tweet…
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अभी औपचारिक तौर पर नहीं लौटी है। बहुमत के आंकड़ों को पार करने के बाद प्रदेश बाहर में लागू आदर्श अचार संहिता को शिथिल कर दिया गया है लेकिन न ही मुख्यमंत्री का चयन को सका है और न ही सरकार का गठन। राज्यपाल के निर्देश पर सीएम का प्रभार फिलहाल मुख्य सचिव के पास है। आने वाले दिनों में भाजपा सीएम का चेहरा तय कर सरकार गठित करेगी। लेकिन इससे पहले ही भाजपा नेताओं को अफसरों की शिकायत मिलने लगी है। इसी तरह की एक शिकायत क बाद पूर्व सीएम डॉ रमन ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है “आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है। मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूँ कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।”
आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है।
मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूँ कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 5, 2023