अमेरिका में राहत पैकेज की खबर से एशियाई बाजारों में तेजी
टोक्यो । अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए राहत पैकेज की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला और शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ज्यादातर बाजारों बढ़त थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के आर्थिक असर को कम करने के लिए वह नए ऋण कार्यक्रमों के जरिए 2300 अरब डॉलर डालेगा। इस महामारी के चलते दुनिया भर में अब तक 94,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और अर्थव्यवस्ता को भारी नुकसान पहुंचा है। इसका मुकाबला करने के लिए दुनिया भर की सरकारों और केंद्रीय बैंक ने अप्रत्याशित कदम उठाए हैं। वॉल स्ट्रीट के बढ़त के साथ बंद होने के चलते टोक्यो में निक्केई 225 सूचकांक में दोपहर के कारोबार के दौरान 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह सियोल में 0.7 प्रतिशत और ताइपे में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि शंघाई 0.7 फीसदी नीचे था। हांगकांग, सिडनी, वेलिंगटन और सिंगापुर के बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद थे।