हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, जायसवाल को कांग्रेस कमेटी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब…


मनेन्द्रगढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव पर पैसे मांगने का आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस दिया है| पीसीसी ने डॉ. जायसवाल को उनके बयानों से पार्टी की छवि धूमिल होने की बात कहते हुए तीन दिन के भीतर नोटिस का लिखित जवाब देने को कहा है|
बता दें कि डॉ. विनय जायसवाल ने एक दिन पूर्व आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने उनसे टिकट के एवज में पार्टी फंड के लिए सात लाख रुपए लिए थे| इसके अलावा उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए राजदरबारियों को टिकट देने का आरोप लगाया है|इसके साथ ही बीजेपी और आरएसएस के साथ मिलकर षड्यंत्र रचते हुए फर्जी सर्वे रिपोर्ट तैयार का भी आरोप लगाया था|