राशन कार्ड में बदल जाएंगे तस्वीर, सत्ता परिवर्तन के साथ  सभी विभागों में कसावट का दौर जारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफा चुनाव जीतते हुए राज्य में अपनी शानदार जीत दर्ज की है। इधर राशन कार्ड में अब नए सीएम व नए खाद्य मंत्री की तस्वीर शामिल की जाएगी।
सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब सभी विभागों में कसावट का दौर चल रहा है। तकरीबन हर विभाग बदलाव से गुजरने वाला है।

खाद्य विभाग में एक ऐसा मामला है जो बहुत जल्द गर्म होने वाला है। राशन कार्ड को लेकर अब नई बहस छिड़ सकती है क्योंकि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की तस्वीर है। हैरानी की बात यह है कि आचार संहिता के दौरान किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी।
2018 में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लागू कई चीजों को बदल दिया। पहले राशन कार्ड में किसी नेता की तस्वीर नहीं होती थी। 2018 में कांग्रेस सरकार ने नए सिरे से राशन कार्डों की छपाई की। इसमें पहले कवर पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की तस्वीर छापी गई।

हर राशन कार्ड में दोनों की तस्वीर है। अब सरकार बदल चुकी है। मंत्रिमंडल गठन के बाद अब राशन कार्ड को लेकर भी उठापटक होगी। छग शासन के लोगों के साथ इसमें छग खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 अंकित है।

अब कांग्रेस सरकार ही नहीं रही इसलिए जल्द ही इसमें भी बदलाव होगा। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि शासन द्वारा अधिकृत दस्तावेज में पूर्व सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री की तस्वीर अब तक कैसे डाली गई है। इसे हटाने के लिए क्यों कोशिश नहीं की गई।