छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
न्यूज रूम| ट्रेनें में सफर करने वाले अलर्ट हो जाएं, क्योंकि रेलवे ने एक बार फिर 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसलिए घर से निकलने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को करीब 9 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। बता दें कि अभी भी नागपुर रेलवे के राजनांदगांव रेल लाइन से होकर आने-जाने वाली 48 ट्रेनें रद्द चल रही हैं।
रेलवे की ओर से नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन तैयार करने का काम करवाया जा रहा है। कई मंडलों में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस वजह से भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस वजह से इस रूट के यात्री सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
–बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
-शालीमार-ओखा एक्सप्रेस।
-पुरी से एलटीटी एक्सप्रेस।
-बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस।
-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
-एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस।
-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।
इसके अलावा 13 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस और 14 व 16 को भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।