अवैध पैरा मेडिकल कालेज के विरूद्ध नई सरकार करेगी कार्यवाही, 15 हजार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर, पिछली सरकार ने नही की कार्यवाही
दुर्ग (चिन्तक)।राजधानी समेत प्रदेश भर मे लगभग दो दर्जन की संख्या में अवैध निजी पैरा मेडिकल कालेज का संचालन हो रहा है। जहां 15 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इस मामले की शिकायत तत्कालीन सरकार से कई बार की जा चुकी है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई है। अब प्रदेश की नई सरकार इस मामले से ठोस कार्यवाही की उम्मीद है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में किसी भी तरह के मेडिकल कोर्स के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्व विद्यालय छत्तीसगढ नवा रायपुर से मान्यता जरूरी है। प्रदेश मेंं सिर्फ सा्त निजी पैरा मेडिकल कालेजों को आयुष विश्व विद्यालय से मान्यता मिली हुई है। इसके अलावा संचालित सभी पैरा मेडिकल कालेज फर्जी है।
यहां गौरतलब है कि प्रदेश में लैब अटेन्ड़ेन्ट,ओटी तकनीशियन, ड्रेसर, एक्सरे तकनीशियन आदि पैरा मेडिकल कोर्स के नाम पर ऐसे संस्थान संचालित है जिनके पास आयुष विश्व विद्यालय की मान्यता नही है। ये कालेज म.प्र. समेत अन्य राज्यों के विश्व विद्यालय की मान्यता का दावा कर रहे है। इन संस्थानों के द्वारा आकर्षक विज्ञापनो का प्रलोभन देकर विद्यार्थियों को फंसाया जा रहा है। और सालाना साठ हजार से एक लाख रूपए वसूले जा रहे है। ऐसे संस्थानों की शिक्षा परीक्षा और डिग्री का कोई ठिकाना नही है।
हर साल पहुंच रही है शिकायत
डीएमई के पास ऐसे संस्थानोंं के खिलाफ हर साल शिकायत पहुंचती रही है। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कहा गया है कि संस्थानों ने तीन लाख से प्रवेश में ले रखा है लेकिन अभी तक परीक्षा नही ली है। लेकिन मंत्रालय स्तर तक शिकायत पहुंचने के बाद भी ऐसे संस्थानों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है। इससे लगभग 15 हजार बच्चो का भविष्य अधर में लटक गया है। राज्य में नई सरकार के सत्तासीन होने के बाद ऐसे संस्थानो के विरूद्ध कार्यवाही की संभावना है।
जाने किसे मिली है मान्यता
0 चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल भिलाई
0 रायपुर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांईसेज भनसोज रायपुर
0 बालाजी इंस्टीट्यूट आफ पैरा मेडिकल मोवा रायपुर
0 श्री शंकराचार्य इंस्टियूट आफ मेडिकल साइंस जुनवानी भिलाई
0 पी.वाय. इंंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस रायपुर.
0 क्रिश्चयन पैरा मेडिकल कालेज धमतरी
0 अपेक्स इंंस्टीट्यूट आफ पैरा मेडिकल रायगढ़।
इन कालेजों के अतिरिक्त किसी भी अन्य कालेज को पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने की मान्यता नही है।