क्रिकेट की तर्ज पर राजनीति में विराट कोहली बने अरूण, विधानसभा के चुनाव में तोड़ा मदन की हार का रिकार्ड,बनाया एक नया कीर्तिमान

दुर्ग(चिन्तक)।दुर्ग शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरूण वोरा क्रिकेट की तर्ज पर दुर्ग की राजनीति में विराट कोहली का पर्याय बन गये हैं। वर्ष 2023 के विधानसभा के चुनाव में उन्होंने हार का एक नया रिकार्ड बना दिया है। इससे पहले निगम महापौर के चुनाव में सबसे बड़ी हार तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मदन जैन के नाम पर दर्ज थी लेकिन श्री वोरा ने इस चुनाव में इस रिकार्ड को भी ध्वस्त करके रख दिया है। वहीं दूसरी ओर दुर्ग में हुए अब तक के चुनाव में श्री वोरा की यह हार सबसे बड़ी हार है।

यहां गौरतलब है कि भाजपा सरकार के तत्कालीन कार्यकाल में जब निगम महापौर के सीधे चुनाव की व्यवस्था थी तब दुर्ग निगम व दुर्ग विधानसभा के मतदाता एक समान थे चुनाव में भी लगभग समा्नता की स्थिति थी। दूसरी बार महापौर के निर्वाचन के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के मुकाबले मदन जैन को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में सरोज पांडे रिकार्ड मतों से विजयी हुई। उन्होने मदन जैन को लगभग 44 हजार मतों के अंतर से पराजित किया। मदन जैन सरोज पांडे से पूरे 58 वार्डो में हार गए थे। मदन जैन की इस हार को अब तक की सबसे बड़ी हार माना जा रहा था और हार का यह एक नया रिकार्ड दुर्ग के इतिहास में दर्ज हो गया था।
मदन जैन की तुलना बड़े बड़े रिकार्डधारियों से की जाने लगी थी और कहा जा रहा था कि इस रिकार्ड तक अब शायद ही कोई पहुंच पाएगा। लेकिन विधानसभा के चुनाव में दुर्ग शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरूण वोरा ने इस रिकार्ड को तोड़ दिया है वे 48 हजार मतों के अंतर से पराजित हुए हैं।

इस परिस्थिति में श्री जैन और श्री वोरा की तुलना सचिन तेंदूलकर और विराट कोहली के रूप में की जाने लगी है। जिस तरह क्रिकेट में अब विराट कोहली के रिकार्ड तक किसी के नही पहुंचने की बात कही जा रही है इसी तर्ज पर अरूणवोरा के रिकार्ड को अब भविष्य में तोड़ पाना कठिन माना जा रहा है। श्री वोरा ने हार के अंतर मेंं मदनजैन के रिकार्ड को जरूर तोड़ दिया है लेकिन श्री जैन के सभी वार्डो से हारने के रिकार्ड को नही तोड़ पाए हैं श्री वोरा साठ वार्डो में मुस्लिम बहुल वार्ड केलाबाड़ी व तकियापारा में बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।

मुस्लिम मतदाताओं में है लोकप्रिय
केलाबाड़ी और तकियापारा जैसे मुस्लिम बहुल वार्ड में मिली बढ़त इस बात का संकेत है कि पूर्व विधायक और छत्तीसगढ वेयर हाउस कार्पोरेशन के पूर्व चेयरमेन अरूण वोरा मुस्लिम मतदाताओं मेें बेहद लोकप्रिय है।
मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए श्रीवोरा ने कई कार्य किए हैं। पिछले कार्यकाल में केलाबाड़ी में मुस्लिम समाज के सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए श्री वोरा ने 50 लाख रू. दिलाए थे। श्री वोरा से जुड़े ज्यादातर कार्य मुस्लिम समाज के लोग ही करते हैं। श्री वोरा का मुस्लिंम समाज के मंतदाताओं में अटूट भरोसा है।