54 राईस मिलरों ने सात करोड़ का सरकारी चांवल दबाया, 47 मिलर्स से फिर मीलिंग का एग्रीमेन्ट, खाद्य विभाग की भूमिका संदिग्ध

दुर्ग(चिन्तक)।पिछले  खरीफ सीजन वर्ष 2022-23 मे कस्टम मीलिंग के लिए खरीदी केन्द्रों से जिन मिलरों ने धान का उठाव किया उनमे 54 राईस मिलरों ने अभी तक लगभग सात करोड रुपए का सरकारी चांवल दबाकर रखा है। इन मिलरों पर खाद्य विभाग की मेहरबानी सामने आई है। खाद्य विभाग द्वारा वर्ष 23-24 के लिए इन्ही मिलरो से फिर मीलिंग का अनुबंध कर लिया गया है।

यहां गौरतलब है कि 54 गईस मिलरों के पास 6 करोड 89 लाख रूपए सरकारी चावल है। इन मिलरों को 30 नवंबर तक चाँवल जमा करने का नोटिस जारी किया गया था अन्यथा बैंक गारंटी और जमा सुरक्षा निधि राजसात करने की. चेतावनी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी इन मिलरो ने चांवल जमा नहीं कराया । 54 राईस मिलने में में सात ऐसे राईस मिलर्स है जिन्होने सबसे ज्यादा सरकारी चांवल दबाकर रखा है।

इन सात मिलरो को छोड़कर 47 मिलरो से अनुबंध किए जाने की खबर है। मिलरों ने 19713 टन चांवल अभी तक जमा नही कराया है। इन चांवलो को बाजार में बेच दिए जाने की चर्चा है और इसकेे एवज में कई गुना मुनाफा अर्जित कर लिया गया है। दैनिक चिन्तक ने कुछ माह पूर्व इस आशय की खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया था।

इस संबंध में खाद्य नियंत्रक द्वारा चांवल जमा नही करने वाले मिलरों पर कार्यवाही करने की बात कही गई थी लेकिन कार्यवाही की बजाय चालू वर्ष के लिए मीलिंग का एग्रीमेन्ट कर लिए जाने से खाद्य विभाग की भूमिका संदेह के दायरे मेंं आ गई है। खाद्य विभाग ने सरकारी चांवल दबाने वाले मिलरों पर मेहरबानी क्यों दिखाई है इसे लेकर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे है।

इन मिलरों ने नही जमा कराया सरकारी चांवल
शासन द्वारा चांवल जमा कराने के लिए जिन मिलरों को नोटिस जारी किया गया है इसमें देव उद्योग, सांईराम, गजानन, हनुमंत राईस इंंडस्ट्रीज एस.के. सोरेक्स महामाया राइस मिल, गंगा पड्डा, सत्यम, हेमलता एग्रो सम्यक एग्रो, राकेश इंडस्ट्रीज, नारायण राईस, देव उद्योग मीरा ट्रेडर्स, मयंक ट्रेडर्स, सतगुरू इंडस्ट्रीज एम.एस. प्रज्ञा राईस महावीर धान कुटाई, एम.एस. जय राईस,महावीर इंडस्ट्रीज सांईराम,गुरूदेव इंटरप्राईजेस, एम.एस. जिंदल, गर्ग राईस मां तुलसी एम.एस. गुरूदेव सांई लक्ष्मी राईस नर्मदा फूड़ नवकार राईस गुरूदेव राईस मिल वेंकटेश गणपति ट्रेडर्स,नर्मदा एस.के. इंडस्ट्रीज श्री भवानी गणेश राईस श्याम एग्रो, वदेर एग्रोटेक भागीरथी राईस विनायक एम.एस. चिन्तामणि, गुरूनानक ट्रेडर्स रमन अंबेर फूड़ बालाजी वर्धमान आर्या सहित महावीर फूड अनुमान राईस श्री गंगा श्री वेंकटेश व श्यामा राईस शामिल है।