कोरबा में चलती मालगाड़ी का एक डिब्बा हुआ डिरेल

Dainik-Chintak-Breaking-News

कोरबा। कोरबा से पिछले कुछ दिनों से ट्रेन डिरेल होने की खबरे सामने आ रही है। इस कड़ी में एक बार फिर से कोरबा में मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार मालगाड़ी के एक डब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए और मालगाड़ी इसी हालत में 800 मीटर तक चलते रही।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा के कुचेना के पास यह दुर्घटना हुई। इस दौरान मालगाड़ी के 10 नंबर के डब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। इसके बाद मालगाड़ी इसी हालत में 800 मीटर तक चलती है। इसी वजह से डिब्बे का कपलिंग टूट गया और डब्बा मालगाड़ी से अलग हो गया। वहीं इस दुर्घटना में पटरी का एक बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

रीसेंट पोस्ट्स