DMF सहित इन विभागों के कामों पर साय सरकार ने लगाई रोक


रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही पुरानी यानी भूपेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार के डीएफएफ समेत कई कामों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही शर्त रखी गई है कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना पिछली सरकार द्वारा मंजूर किए काम शुरू नहीं किए जाएंगे।
इसी तरह साय सरकार ने मितव्ययिता यानी कम खर्च करने की राह पर चलने के संकेत दे दिए हैं। बहुत जरूरी काम होने पर नई सरकार उसे मंजूरी देगी। इसमें चुनाव के वक्त की गई ताबड़तोड़ घोषणाएं व भूमिपूजन के काम शामिल हैं। इसके साथ ही जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत जो काम शुरू नहीं हुए हैं, उन पर भी तत्काल रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार केंद्र पोषित और विशेष केंद्रीय सहायता पोषित परियोजनाओं के व्यय पर रोक नहीं रहेगी। वहीं बड़े उपकरण, फर्नीचर, हॉस्पिटल की मशीनें आदि की खरीदी पर रोक लगाई गई है। ऐसे प्रोजेक्ट जिनके टेंडर हो चुके हैं, लेकिन काम प्रारंभ नहीं हुआ है, वे भी रोक गए हैं। ऐसे प्रोजेक्ट जो मंजूर हैं, लेकिन टेंडर जारी होने वाले थे उन पर रोक रहेगी। छत्तीसगढ़ बनने के बाद राज्य का पहला बजट 5700 करोड़ रुपए का था जो पिछले साल तक बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपए तक हो गया था।
दरअसल, पुराने बजट में वन विभाग समेत कई विभागों की वे योजनाएं जो बजट में शामिल रहीं, लेकिन खर्च नहीं किया गया, जिसे फिर से मंजूरी के लिए भेजा गया था, वे काम भी शुरू नहीं होंगे। मालूम हो कि सीएम साय ने शपथ लेते ही मंत्रालय का रूख किया था। उन्होंने वहां कामकाज संभालने के साथ ही वित्त विभाग समेत तीन- चार प्रमुख विभागों की फाइलें खंगाली थी।