अवैध मंडी को लेकर सब्जी व्यवसायियों का प्रदर्शन औचित्यहीन, महाराजा चौक में सुबह व शीतला बाजार में 11 बजे के बाद मिलती है सब्जी

दुर्ग(चिन्तक)। महाराजा चौक में अवैध रूप से सब्जी का बाजार संचालित होने को लेकर सतरूपा शीतला मार्केट के सब्जी व्यवसायियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का एक दूसरा पहलू सामने आया है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार महाराजा चौक में लोगो को ताजी सब्जी मिल जाती है जबकि सतरूपा शीतला मार्केट में 11 बजे के बाद ही सब्जी का विक्रय होता है।
उल्लेखनीय है कि आदर्श नगर पद्मनाभपुर पोटिया कसारीडीह सुभाष नगर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों की ,सुविधा को देखते हुए ही सतरूपा शीतला बाजार की स्थापना की गई है। यहां दर्जनों की संख्या में सब्जी व्यवसायियों को विस्थापित किया गया है।

सतरूपा शीतला बाजार के व्यवसायी धमधा रोड स्थित मंडी से सब्जियां खरीदकर लाते है और उन्हें बाजार तक पहुंचने में दस से ग्यारह बजे जाते है। इसके बाद वे सब्जियों को अपनी जगह में विक्रय के लिए जमा करते हैं। इससे लोगों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शीतला बाजार में ताजी सब्जी नही मिल पाता।

सुबह के समय विक्रय के लिए एक दिन पहले ही पुरानी सब्जी उपलब्ध रहती है। स्वास्थगत कारणों से लोग ऐसी सब्जियों को खरीदने से परहेज करते है। इस परिस्थिति में सतरूपा शीतला बाजार के सब्जी व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो सकता है। लेकिन यह स्थिति सुबह के समय ही रहती है।

बाकी शेष समय दिन भर शाम को बाजार में पहुंचने वाली सब्जियों की खरीदी के लिए लोग दूर दूर से आते हैं और सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक शीतला सब्जी मार्केट में खरीददारों का हुजूम रहता है।

वहीं दूसरी ओर महाराजा चौक मेंं सुबह 7 बजे से सब्जी बेचने वाले पहुंच जाते है। ये ऐसे लोग है जो अपनी अपनी निजी बाडिय़ों में सब्जी की खेती करते है और सुबह चार बजे से उठकर ताजी सब्जियों को निकालकर विक्रय के लिए लाते हैं। चूंकि इन सब्जियों को क्वालिटी बेहतर होती है। इसलिए मार्निंगवाक पर निकले लोग इनसे खरीददारी करते है। सुबह लोगो को व्यवस्थित रूप से ताजी सब्जी मिले इसलिए निगम प्रशासन द्वारा इन्हें महाराजा चौक के पास एक रिक्त जगह पर वैकल्पिक रूप से व्यवस्थित किया गया है।

यहां सब्जियों की खरीददारी केवल सुबह के समय ही होती है। इसके बाद लोग शीतला बाजार ही जाते है। इस मा्मले को लेकर प्रशासन के समक्ष किए गए प्रदर्शन को बेवजह और अनुचित माना जा रहा है। जबकि सतरूपा शीतला बाजार के कई व्यवसायी सुबह के समय महाराजा चौक मेंं सब्जी बेचते नजर आते है और ग्यारह बजे के बाद सतरूपा शीतला बाजार में आ जाते है।

रीसेंट पोस्ट्स