बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ युवती गिरफ्तार, 4,800 नग कीमती 45,000 रूपये जब्त
दुर्ग (चिन्तक) नशीली टेबलेट बिकी करते एक युवती को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी से कुल 4,800 नग कीमती 45,000 रूपये जब्त की गई है। मोहन नगर पुलिस ने धारा धारा 8,22 (ग) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर युवती को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दिया।
थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव ने बताया कि 22 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी की शंकर नगर दुर्ग निवासी महिला आकाक्षा खण्डेलवाल, राजेन्द्र साहू के खाली प्लाट शंकर नगर दुर्ग में नशीली टेबलेट रखकर बिक्री कर रही है।
उक्त मुखबीर सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशन में टीम गठीत किया गया टीम मुखबीर के बताये हुए स्थान के लिए रवाना हुई। पुलिस पार्टी को देखकर भगाने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। युवती के पास रखे एक सफेद रंग के थैला के अंदर रखे 08 डिब्या में कुल 4,800 नग 0.5 कीमती करीबन 45,000 रूपये को बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक प्रीति जायसवाल, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, जावेद खान, महिला प्रधान आरक्षक मोनिका गुप्ता, आरक्षक सचिन सिंह, अभिषेक यादव, नासिर बक्स, गौर सिह, वेदराम बंदे एवं कमलेश यादव की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार युवती आकांक्षा खण्डेलवाल पिता गोपाल खण्डेलवाल उम्र 31 साल निवासी शंकर नगर नाला के पास दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग है।