न्यू ईयर से पहले एक्शन मोड में पुलिस: होटल-ढाबों में सरप्राइज चेकिंग, 2 ढाबे में शराब परोसते संचालक गिरफ्तार
बिलासपुर। न्यू ईयर के जश्न से पहले पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शहर के चौक-चौराहों पर टीम ने सरप्राइज चेकिंग कर नशे में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की। वहीं, होटल और ढाबों में छापेमारी की। जांच के दौरान हिर्री क्षेत्र के दो ढाबे में ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसपी संतोष कुमार ने जिले में वीआईपी मूवमेंट और थर्टी फर्स्ट के पहले पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अफसरों के साथ ही सभी थानेदारों को होटल और ढाबे में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए सरप्राइज चेकिंग करने कहा है। ताकि, किसी जगह अप्रिय घटना न हो।
शहर और जिले के 76 होटल-ढाबों में पहुंची पुलिस
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सोमवार को शहर के साथ ही जिले के 76 होटल, लॉज और ढाबों की जांच कराई गई। जांच के दौरान होटल और लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाकर मुसाफिरी दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने होटल और लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी ली। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।
दो ढाबा संचालक गिरफ्तार
जांच अभियान के दौरान हिर्री क्षेत्र के ढाबे में लोग शराब पीते हुए मिले। यहां पुलिस ने दोनों ढाबा संचालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जांच के दौरान पुलिस ने सभी होटल, ढाबा और लाज संचालकों को किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां संचालित नहीं करने की सख्त चेतावनी दी है। पुलिस अफसर, थानेदार और जवानों ने शहर के प्रमुख चौराहों व सभी ग्रामीण इलाके में भी वाहनों की सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म लगाने वाले कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी और यातायात नियमों को नहीं मानने वाले की जांच कर कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 268 वाहन चालकों के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।