कोरोना: चीन के वुहान में लाकडाउन खत्म

0

वुहान । पडोसी देश चीन ने अपने कोरोना वायरस के जनक शहर वुहान में कोरोना के केस कम होने के साथ ही यहां से लॉकडाउन खत्म कर दिया। चीन ने अब यहां का वेट मार्केट भी खोल दिया है। 116 एकड़ में फैले इस मार्केट में दुकानदार क्रेफिश बेचते नजर आ रहे हैं। बइशाजू वुहान में खाने का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां 3,600 से ज्यादा दुकानें हैं। फिलहाल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यहां जिंदा जंगली जानवरों की बिक्री बंद है। बइशाजू पेइचिंग से करीब 15 किमी दूर है और शहर में 70 फीसदी सब्जियां और फ्रोजन फूड देता है। यह चीन का सबसे बड़ा जिंदा क्रेफिश का बाजार भी है। यहां से क्रेफिश पूरे देश में भेजी जाती है। इसे लेकर कुछ नियम भी बनाए गए हैं। कस्टमर्स और वेंडर्स का टेंपरेचर मार्केट की एंट्री पर ही लिया जाएगा। उनके पास आधिकारिक हेल्थ ऐप भी होना चाहिए जिससे पता चलेगा कि उन्होंने पहले से कोरोना तो नहीं है। बइशाजू में पिछले बुधवार को लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही 30 टन क्रस्टेशन बेचे गए थे जबकि पहले ये 120 टन तक बेचे जाते थे। पहले यहां करीब 3,000 ट्रक हर दिन आया करते थे। अब सिर्फ एक एंट्रेंस खुली है और चेकिंग के बाद गाड़ियों को आने-जाने दिया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह वायरस जंगली जानवरों के जरिए इंसानों में आया है। उनका मानना है कि कैरियर के तौर पर चमगादड़ से यह वायरस फैला। चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेन्शन ने जनवरी में आशंका जताई थी कि वुहान के हुआनान मार्केट से यह वायरस निकला था। इस मार्केट को 1 जनवरी को बंद कर दिया गया था। हालांकि, पेइचिंग ने इस बात को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया कि वुहान से वायरस निकला। बता दे कि खतरनाक कोरोना वायरस ने दुनिया में सबसे पहले चीन के वुहान शहर को अपना निशाना बनाया था। यहां के वेट मार्केट से निकला वायरस पूरी दुनिया में फैल गया और 1,11,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स