खुद पर बने मीम्स पर खुश हैं रामायण के लक्ष्मण
33 साल पुरानी रामायण के किरदारों को लॉकडाउन के दौरान उन्हें फिर से लाइम लाइट मिली है। बता दें कि ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे ऐतिहासिक शोज का टेलिकास्ट युवाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। लक्ष्मण (सुनील लहरी) पर जो मीम्स बनाए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर वो नाराज नहीं बल्कि खुश हैं। इस मामले पर रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा कि ‘‘30 साल बाद दर्शकों से इतनी अटेंशन मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। सोशल मीडिया पर ‘लक्ष्मण’ के किरदार से जुड़े कई मीम्स बन रहे हैं। लोगों ने मेरे पास भेजे हैं, जिन्हें देखकर अच्छा लग रहा है। बुरा बिलकुल नहीं लगा रहा। मेरे भाई के बच्चे भी मुझे ये मीम्स भेजते रहते हैं। मैं इन्हें एंजॉय करता हूं।’’ बता दें कि पिछले 2 हफ्तों की दूरदर्शन की टीआरपी ने ये बता दिया कि ‘रामायण’ के हर किरदार ने जैसे पुराने दौर में दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई, इस बार भी ऐसा ही जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। रामायण के राम (अरुण गोविल) पर ट्विटर पर कुछ मीम्स बनाए गए थे।