BREAKING NEWS : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 89 IAS-IPS के तबादले, 19 कलेक्टर भी बदले गए
रायपुर| छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार साय सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार देर रात राज्य शासन ने 88 आईएएस और एक आईपीएस के तबादले कर दिए हैं। इसमें मंत्रालय के अफसरों के अलावा 19 जिला कलेक्टर भी बदले गए हैं। रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को हटाकर निर्वाचन आयोग भेज दिया गया है, जबकि गौरव कुमार को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसम्पर्क विभाग का नया आयुक्त सह-संचालक बनाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक मनोज पिंगुआ को वन, गृह जेल के साथ व्यापम का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह निहारिका बारीक को पंचायत विभाग के साथ सुचना प्रद्योगिकी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कमलप्रीत सिंह को पीडब्लूडी के साथ सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। सिद्धार्थ कोमल परदेशी को स्कूल शिक्षा सचिव, आर प्रसन्ना को उच्च शिक्षा सचिव, एस. प्रकाश को परिवहन तथा समाज कल्याण विभाग, शम्मी आबदी को महिला एवं बाल विकास विभाग और मोहमद कैसर अब्दुल हक़ को उद्योग और पीएचई विभाग का सचिव बनाया गया है।
इन जिलों में अब ये कलेक्टर
अनुराग पांडे -बीजापुर
विपिन मांझी -नारायणपुर
कुमार लाल चौहान सारंगढ़ -बिलाईगढ़
रणवीर शर्मा -बेमेतरा
अभिजीत सिंह -कांकेर
भोसकर विलास -सरगुजा
ऋचा प्रकाश चौधरी -दुर्ग
इंद्रजीत सिंह चंद्रावल -बालोद
अजीत बसंत -कोरबा
गौरव कुमार सिंह -रायपुर
नम्रता गांधी -धमतरी
संजय अग्रवाल -राजनांदगांव
आकाश छींकारा -जांजगीर चांपा
दीपक अग्रवाल -गरियाबंद
डी राहुल वेंकट -एमसीबी
कुणाल दुदावत -कोंडागांव
मयंक चतुर्वेदी -दंतेवाड़ा
रोहित व्यास -सूरजपुर
चंद्रकांत वर्मा खैरागढ़ -छुईखदान