छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, आज बारिश की चेतावनी, 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम

रायपुर| छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कोरिया और उससे लगे जिलों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जो 5 और 6 जनवरी को भी जारी रह सकता है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के मिलने से अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम बदला रहेगा। वहीं अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। उसके बाद टेंपरेचर में कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक हफ्ते के बाद हवा की दिशा बदलने और आसमान साफ होने से ठंड की वापसी के आसार हैं। छत्तीसगढ़ में बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 10.3 डिग्री और सबसे अधिक तापमान 29.2 डिग्री दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया।

रीसेंट पोस्ट्स