न्यूजर्सी के नर्सिंग होम से आ रही थी बदबू, सूचना पर पुलिस अंदर गई तो लगा था लाशों का ढेर
न्यूजर्सी । अमेरिका के कोरोना प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क के बाद न्यूजर्सी का ही नाम सबसे ऊपर है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नर्सिंग होम्स, केयर होम्स और ओल्ड ऐज होम्स की लगातार अनदेखी हो रही है। इटली, स्पेन और ब्रिटेन से केयर होम्स में सैंकड़ों मौतों की खबर आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला अब न्यूजर्सी में सामने आया है, यहां नर्सिंग होम से बदबू आने के बाद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर लाशों का ढेर लगा मिला।
इस नर्सिंग होम को न्यूजर्सी के सबसे बड़े निजी नर्सिंग होम्स में से एक माना जाता है। पुलिस ने बताया कि इस नर्सिंग होम के मुर्दाघर से उन्हें 18 लाशें बरामद हुई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक लाश नर्सिंग होम में थी जबकि 17 लाशें मुर्दाघर में रखी थीं। उल्लेखनीय है कि इस मुर्दाघर में सिर्फ 4 लाशों को रखने की ही सुविधा है, लेकिन यहां 17 लाशें रखी हुईं थीं। पुलिस चीफ सी डेलसन ने बताया कि शुरूआती जांच में नर्सिंग होम प्रशासन ने बताया है कि ये कोरोना से हुईं मौतें हैं और उनके पास लाशें रखने के लिए दूसरी जगह और बॉडी बैग्स नहीं थे। न्यूजर्सी पुलिस के मुताबिक ये घटना एक अन्य केयर होम फैसिलिटी जैसी लग रही है जिसमें अनदेखी के चलते 68 लोगों की मौत हो गयी थी, इनमें से 26 की मौत कोरोना से हुई थी और बाकी की जांच अभी की जा रही है। इस केयर होम में काम करने वालीं 2 नर्सों की भी मौत हो गई थी और उनकी लाश भी केयर होम से ही बरामद हुई थी। इस केयर होम से 78 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।