स्कूल में शराब पीने वाले प्राचार्य को, कलेक्टर ने किया निलंबित

राजनांदगांव। औंधी के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य का स्कूल के ही कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत भी कलेक्टर से हुई है। जिसके बाद कलेक्टर ने प्राचार्य को निलंबित करने डीपीआई को अनुशंसा भेजी है। इसके अलावा जांच के आदेश भी दिए हैं।

औंधी स्कूल के प्राचार्य कोमराज रामटेके वीडियो में स्कूल कार्यालय में ही शराब पीते दिख रहे हैं। उनके साथ कार्यालय में कुछ और भी मौजूद हैं। सभी स्कूल में ही शराब पार्टी कर रहे हैं। उक्त वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही औंधी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर एस. जयवर्धन के पास पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्राचार्य को निलंबित करने की अनुशंसा डीपीआई को भेज दी है। वहीं मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उक्त शराब पार्टी में स्कूल परिसर में प्राचार्य के साथ कौन-कौन मौजूद था, इसकी भी जांच होनी है। इधर प्राचार्य की इस हरकत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश की भी स्थिति है।