न सोनिया गांधी, न मल्लिकार्जुन खड़गे, कोई नहीं जाएगा अयोध्या, कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर का न्योता, बताया- RSS का कार्यक्रम

नई द‍िल्‍ली। अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में शामि‍ल होने का न्‍योता कांग्रेस नेताओं ने अस्‍वीकार कर द‍िया है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंड‍िया के मुताब‍िक, कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस का इवेंट करार देते हुए सम्‍मानपूर्वक अस्‍वीकार कर द‍िया है। कांग्रेस के अनुसार, बीजेपी अधूरे मंद‍िर का उद्घाटन राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए कर रही है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार्य कर चुके हैं। अखि‍लेश ने कहा, “हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं।”

बता दें, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कई विपक्षी नेताओं को अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह का न‍िमंत्रण भेजा गया था। सीपीएम और शिवसेना (यूबीटी) पार्टी पहले ही इस समारोह से किनारा कर चुके हैं। कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा का यह स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम है, इसलिए पार्टी नेताओं ने इस समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।