अमेजन अपने कर्मचारियों देने जा रही तगड़ा झटका, नौकरी से निकालने की तैयारी !

न्यूज रूम| प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो डिवीजन से सैकड़ों लोगों की छंटनी करने जा रही है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिविजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट माइक हॉपकिंस ने बुधवार को एक ईमेल में इसकी पुष्टि की|

रिपोर्ट की मानें तो हॉपकिंस ने इस ईमेल में छंटनी का कारण बताते हुए कुछ क्षेत्रों में निवेश कम करके और सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाले कंटेंट में निवेश बढ़ाकर रणनीति में बदलाव पर जोर दिया है|

इस बारे में हॉपकिंस ने कहा कि जिस तरह से हम अपनी पहल को प्राथमिकता दे रहे हैं वह निश्चित रूप से हमारे मजबूत भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा| प्रोग्रामिंग, मार्केटिंग, उत्पाद और हमारी व्यावसायिक स्थिति भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी|

कंपनी ने अमेरिका में लोगों को काम से निकालने की सूचना देनी शुरू कर दी है| कंपनी की योजना इस सप्ताह के अंत तक यह काम पूरा करने की है| अमेजन के इस फैसले से प्रभावित कर्मचारियों को सपोर्ट पैकेज दिया जा रहा है| इसमें पृथक्करण भुगतान, संक्रमणकालीन लाभ और करियर परिवर्तन में सहायता आदि शामिल हैं|

दूसरी ओर, खबर यह भी है कि अमेज़न की लाइव गेम स्ट्रीमिंग कंपनी ट्विच भी कथित तौर पर अपने 35 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है| इसके मुताबिक ट्विच के करीब 500 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है|