रायपुर एयरपोर्ट में फ्री पार्किंग का टाइम बढ़ा, अब इतने मिनट तक कर सकेंगे गाड़ी पार्क
रायपुर| रायपुर एयरपोर्ट में लगातार हो रहे विवाद के बीच आज यानी 15 जनवरी से पार्किंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है। इसके मुताबिक एयरपोर्ट पर फ्री पार्किंग का टाइम अब 5 मिनट कर दिया गया है। इससे पहले 4 मिनट तक ही ऐसी सुविध थी। इससे तुरंत आने-जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि एयरपोर्ट पर पार्किंग स्टैंड में अभी पहली ऑनलाइन रीडिंग मशीन लग गई है। जिन गाड़ियों में फास्ट टैग लगा है उससे आसानी से तय पार्किंग शुल्क कट रहा है।
दरअसल, रेलवे में अभी जो सिस्टम चल रहा है उसके अनुसार एयरपोर्ट में जैसे ही गाड़ी प्रवेश करती है पार्किंग स्टैंड वाले एक पर्ची काटते हैं। इसमें गाड़ी के प्रवेश करने का समय दर्ज होता है। इसी समय से अगले चार मिनट तक पार्किंग फ्री होती है। यानी गाड़ी वाले यात्री को उतार और बिठाकर बिना कोई शुल्क दिए बाहर जा सकते हैं। एग्जिट गेट पर पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी पर्ची में दर्ज समय को देखकर गाड़ी जाने देते हैं। लेकिन समय ज्यादा होने पर 20 रुपए का शुल्क लिया जाता है। कई बार तय शुल्क से ज्यादा 50 रुपए तक की वसूली कर ली जाती है, जिसके कारण विवाद होता था।
नवा रायपुर में बने एयरपोर्ट से यात्रियों को ड्रॉप और पिकअप करने वाले लोगों की लगातार मांग थी कि फ्री पार्किंग का समय बढ़ना चाहिए। अभी यात्रियों को एयरपोर्ट में छोड़ने या उनको गाड़ी में बिठाने के दौरान कई बार समय को लेकर अक्सर विवाद होता है। कई बार पार्किंग से बाहर निकलने से पहले ही 4 मिनट का समय खत्म हो जाता है। इस वजह से कई बार विवाद होने लगता था। इसके कारण नए एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फ्री पार्किंग का समय चार से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया है। इससे लोगों को एक मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वे आसानी से अपनी गाड़ी बाहर ले जा सकेंगे।