भगवान श्रीराम का ननिहाल है छत्तीसगढ़, बना हुआ है उत्साह का माहौल: साव
गुरूर| उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। उनका आशीर्वाद छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर हमेशा बना हुआ है। शनिवार को जिले के गुरूर विकास खण्ड के ग्राम पलारी में आयोजित 3 दिवसीय दिव्य मानस महोत्सव व्याख्यान माला महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश व दुनिया के साथ ही छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल बना हुआ है, इसी खुशी के मौके पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में दीपावली मनाई जाएगी।
इसके लिए गांव-गांव, गली-गली में लोग 22 तारीख को त्यौहार के रूप में मनाने तैयारी में लगे हुए हैं, पूरा छत्तीसगढ़ राममय हो गया है। उन्होंने रामचरितमानस के समुद्र प्रसंग पर संक्षिप्त व्याख्यान भी दिया। कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा उप मुख्यमंत्री साव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, एसडीएम गुरूर गंगाधर वाहिले बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।