छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन प्लेटफार्म में घुसा, शंटर सस्पेंड
बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार अमृतसर से आई छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन अलग करते समय स्टाॅपर से टकरा गया। इससे प्लेटफार्म 8 टूटकर चकनाचूर हो गया और इंजन मलबे में फंस गया। इस मामले में शंटर को सस्पेंड कर उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि बड़ा हादसा टल गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची। ट्रेन के खाली होने के बाद रेक को सफाई और धुलाई के लिए कोचिंग डिपो ले जाने के लिए पीछे की तरफ डीजल इंजन लगाकर सामने लगे इलेक्ट्रिक लाेको काे अलग करने के लिए शंटर को भेजा गया। इंजन और बोगी को कपलिंग से अलग करने के बाद शंटर को इंजन को थोड़ा सा डेड एंड की तरफ बढ़ाना था, ताकि खाली रेक को आसानी से ले जाया जा सके। रात 8.35 बजे शंटर ने इंजन को तेज स्पीड में डेड एंड पर ले जाकर टक्कर मारा, जिससे कांक्रीट का बना डेड एंड उखड़कर चारों ओर बिखर गया।
इसके घटना के बाद इंजीनियरिंग विभाग के अफसर पहुंचे। डीआरएम प्रवीण पांडेय, सीनियर डीसीएम विकास कश्यप सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही उखड़े हुए कांक्रीट को तिरपाल से ढंकना शुरू किया गया। इसके बाद अफसरों ने टेप मंगवाकर पटरी की नाप जोख की। डेड एंड और इंजन के बीच रहने वाले गैप की जांच की गई। दूसरी तरफ शंटर को सस्पेंड कर दिया गया है। डेड एंड जिस तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है उससे इंजन की स्पीड का भी आंकलन किया जा सकता है।