142 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, शासकीय कोषालय में हुई जमा
रायपुर| जिले की सात विधानसभा सीटों में भाजपा और कांग्रेस के अलावा केवल एक निर्दलीय उम्मीदवार इस बार के विधानसभा चुनाव में जमानत बचाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि इसमें केवल दक्षिण उम्मीदवार महंत रामसुंदर दास ने ही जमानती रकम 10 हजार रुपए लेने आवेदन किया है। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी ने जमानती रकम के लिए आवेदन नहीं किया।
रकम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 जनवरी थी। इसलिए अब रकम वापसी के लिए आवेदन स्वीकार भी नहीं किए जाएंगे। पिछले चुनाव में रायपुर की सात विधानसभा के किसी भी प्रत्याशी ने जमानती रकम वापस लेने के लिए आवेदन नहीं किया था। जिले की रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण, आरंग, अभनपुर और धरसींवा विधानसभा में 7 कांग्रेस और 7 भाजपा उम्मीदवारों के साथ रायपुर उत्तर के एक निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा अपनी जमानत बचाने में कामयाब हुए हैं।
बाकी करीब 142 उम्मीदवारों ने अपनी जमानत गंवा दी है। उनकी जमानत की रकम शासकीय कोषालय में जमा हो गई है। जिन उम्मीदवारों की जमानत बची थी उन्हें 16 जनवरी तक का समय दिया गया था। अब इस रकम का उपयोग लोकसभा चुनाव में किया जाएगा। नियमों के अनुसार चुनाव होने के डेढ़ माह के भीतर प्रत्याशियों को अपनी जमानत राशि वापस लेने के लिए आवेदन करना होता है।
लेकिन मतगणना के बाद निर्धारित समय सीमा में केवल एक महंत रामसुंदर दास ने ही राशि वापस लेने के लिए आवेदन किया है। निर्दलीय उम्मीदवार अजीत कुकरेजा ने भी जमानत रकम वापस लेने के लिए आवेदन नहीं किया है।
जिले के अफसरों को इस बात की भी राहत मिली है कि मतगणना खत्म होने के बाद एक भी उम्मीदवार ने इस पर आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। इसके लिए भी आवेदन करने का समय भी 16 जनवरी को खत्म हो गया है। किसी उम्मीदवार ने कोर्ट में भी कोई याचिका दायर नहीं की है। इस वजह से अब सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम सेजबहार से निकालकर प्रशासन के तय स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।
ईवीएम मशीनों को रखने के लिए प्रशासन के पास खुद का गोदाम है। हालांकि कलेक्टोरेट के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को रखने से पहले उसका डाटा क्लियर करना होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अनुमति ली जाएगी। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही मशीनों से डाटा क्लियर होगा, क्योंकि इन्हीं मशीनों का उपयोग अब लोकसभा चुनाव में किया जाएगा। जमानती रकम वापस लेने की अंतिम तारीख खत्म हो गई है। प्रशासन के पास केवल एक उम्मीदवार का आवेदन आया है। मतगणना को लेकर भी कोई आपत्ति नहीं मिली है।