स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जगह जगह बना कचरों का ढेर, शिवनाथ नदी भी हो रही है प्रदूषित, महीनो से नालियो की सफाई नही
दुर्ग(चिन्तक)। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर लापरवाह नजर आ रहा है। परिणाम स्वरूप शहर के विभिन्न वार्डो में जगह जगह कचरों का ढेर जमा हो रहा है। नालियों की सफाई भी महीनो से नही की जा रही है। वहीं शिवनाथ नदी में भी कचरे का भारी जमाव हो गया है।
यहां गौैरतलब है कि शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के पूरे साठ वार्डो में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साफ सफाई का काम प्रभावित न हो इसके लिए प्लेसमेंट में कर्मचारियों को रखा गया है लेकिन साफ सफाई के काम की निगम के अफसर सही ढंग से मानिटरिंग नही कर रहे है।
सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई के कार्य मेें भारी कोताही बरती जा रही है और प्रतिदिन व्यवस्थित तरीके से कचरों को नही उठाया जा रहा है।
शहर के कई ऐसे स्थान जो रिक्त होकर वर्तमान में अनुपयोगी है। वे कचरों को डंप करने की जगह बन गए है।
परिणाम स्वरूप इससे उठ रही दुर्गंध से आसपास के रहवासी परेशान है और इससे जनस्वास्थ्य के प्रति भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं दूसरी ओर वार्ड के भीतर की नालियों की सफाई का काम भी कई महीनो से बंद है जिससे पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। निगम के सफाई कर्मचारी वार्डो में आकर हाजिरी देने के बाद काम भी औपचारिकता पूरी करते नजर आ रहे हैं इन वार्डो में कर्मचारियों द्वारा आधा समय काम करने के बाद घर चले जाने की शिकायत है लेकिन उन्हें पूरे दिन का वेतन दिया जा रहा है।
रिक्शे में दो दिन में एक बार उठ रहा है कचरा
शहर के विभिन्न वार्डो में घरों से निकलने वाले कचरे का संग्रहन रिक्शो के माध्यम से होता है। पहले प्रतिदिन रिक्शों के माध्यम से घरों में कचरे लिए जाते थे। वर्तमान में दो से तीन दिन में एक बार कचरा लिया जा रहा है। बताया गया है कि कचरा संग्रहित करने वाले रिक्शा चालक कचरों के भर जाने के बाद आधे कचरों को नही उठाया जा रहा है। शहर के गांधी चौक, इंदिरा मार्केट, कसारीडीह,सुभाष नगर,केलाबाड़ी, पोटियाकला, सिकोला, तितुरडीह, आदर्श नगर, नयापारा,उरला बघेरा व रेल्वे पटरी के उस पार के वार्डो में जगह जगह कचरों का ढेंर जमा हो गया है। इसके अतिरिक्त शिवनाथ नदी में भी कचरा भारी तादाद में जमा हो गया है।
बजबजा रही है शहर की सैकड़ों नालियां
शहर के विभिन्न वार्डो में सैकड़ों की संख्या में ऐसी नालियां है जिसकी महीनो से सफाई नही हुई है। फलस्वरूप कचरो व गंदगी के जमाव में नालियां बजबजा रही है। निगम के सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई में भारी अनियमितता बरती जा रही है। सुपरवाइजर भी काम के प्रति भारी लापरवाह है। उनके द्वारा मानिटरिंग का काम सही ढंग से नही किया जा रहा है। नगरीय निकायमंत्री ने निगम के अफसरों को सुबह 6 बजे से शहर का दौरा करने के निर्देश दिए हैं लेकिन निगम का स्वास्थ्य विभाग काम के प्रति भारी लापरवाह नजर आ रहा है।