बड़ी घटनाः घाटी में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 लोगों घायल

BeFunky-design-1-7-1024x576

कवर्धा। जिले के रेंगाखार से चिल्फ़ी की ओर जा रही बस झलमला घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे। बस पलटने से 25 लोगों को गंभीर चोटें आई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में 15 घायलों को रेंगाखार और 10 लोगों को झलमला सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसा झलमला थाने का बताया जा रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स